मेरठ, दिसम्बर 3 -- हस्तिनापुर। सड़क पर दौड़ रहे बेलगाम ओवरलोड गन्ने के ट्रक से किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। मंगलवार शाम भी मुख्य मार्ग पर राजकीय महाविद्यालय के सामने ओवरलोड गन्ने के ट्रक बिजली की लाइन से टकरा गया जिससे दो पोल टूट गए। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। क्रय केंद्रों से गन्ना लादकर मिल जा रहे ओवरलोड ट्रकों पर लगाम नहीं लग पा रही है। इनसे हादसे का खतरा रहता है। इन ट्रकों से बाहर निकलते गन्ने बिजली के खंभों से टकराते हैं। सड़क पर भी गन्ने गिरते रहते हैं। कई बार पेड़ की टहनी टूटकर वाहनों के ऊपर भी गिर जाती है। मंगलवार को मखदूमपुर कॉलोनी के समीप मुख्य मार्ग पर ओवरलोड ट्रक में लदे गन्ने बिजली की लाइन में टकरा गए जिससे दो बिजली के खंभे टूट गए। मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के अवर अभियंता सत्यवीर सिंह ने पुलिस को सूचना दी और...