बरेली, दिसम्बर 20 -- भुता। गन्ने से भरे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल गए। पुलिस ने दोनों घायलों को बरेली अस्पताल भेजा, जहां एक की हालत का गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक शनिवार सुबह फरीदपुर के ग्राम रम्पुरा रतन निवासी हसन व अबरार बाइक से फरीदपुर से कुआंडांडा जा रहे थे। बीसलपुर फरीदपुर मार्ग पर कुआंडांडा पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रहे गन्ने से भरे ट्रक बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों घायलों को एंबुलेंस से बरेली अस्पताल भेजा, जहां हसन की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने ट्रक व मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में ले लिया है। बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई है। थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद कुमार ने बताया कि गन्ना भरे ट्रक से बाइक सवारों के टक्कर...