मुजफ्फर नगर, नवम्बर 27 -- उत्तम शुगर मिल में जा रहे गन्ने से भरे टैक्ट्रर ट्रालों को एआरटीओ ने रोक लिया। ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। जिसके चलते एआरटीओ ने उन्हें चेतावनी देकर छोड दिया। गुरुवार दोपहर दो बजे के लगभग गन्ने से भरे तीन टैक्ट्रर ट्रालियों को लेकर चालक उत्तम शुगर मिल खाईखेडी में जा रहे थे। बरला बसेडा मार्ग पर एआरटीओ ने ओवरलोड गन्ना भरा होने के कारण रोक लिया। सूचना पाकर जिला पंचायत सदस्य अरुण त्यागी, माण्डला के प्रधान सुनील कुमार, राजेन्द्र सिंह उर्फ पोपी प्रधान दर्जनों लोगों के साथ वहां पर पहुंचे। उन्होने टैक्ट्रर को किसानों का होने की बात कहते हुए हंगामा कर दिया। जिसपर एआरटीओ ने ओवरलोड गन्ना न भरने की चेतावनी देकर छोड दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...