संभल, मार्च 3 -- संभल-चन्दौसी मार्ग स्थित रेलवे फाटक 37 बी का गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्राली ने बूम तोड़ दिया। आरपीएफ ने चालक पकड़कर ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लिया है।रविवार दोपहर तीन बजे रेलवे फाटक 37 बी पर तैनात गेटमैन इकरार अहमद अलीगढ़ से बरेली को जाने वाली पैसेंजर ट्रेन के लिए फाटक बंद कर रहा था। इसी दौरान संभल की ओर से गन्ने से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राली वहां आ पहुंची। जिसने रेलवे फाटक में टक्कर मारकर उसका बूम तोड़ दिया। इससे कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गए। गेटमैन ने इसकी सूचना पावर केबिन को दी। सूचना पर आरपीएफ मौके पर पहुंची और चालक को पकड़ लिया। साथ ही ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में कर थाने ले आई। वहीं इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर बूम को सही कराने काम शुरु कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...