शामली, नवम्बर 17 -- बागपत क्षेत्र के गांव दाहा निवासी एक व्यक्ति अपने दो बच्चों के साथ बाइक पर कैराना में शादी समारोह में जा रहा था कि रास्ते में भभीसा गांव के पास गायत्री देवी इण्टर कॉलेज के समीप गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पिता और दोनों बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया परिजनों को मामले की जानकारी दी गई। बीते रविवार को गांव दाह निवासी मुकीम पुत्र इंतजार अपने बेटे आजम उम्र करीब 12 वर्ष और बेटी जोया उम्र करीब 10 वर्ष के साथ बाइक पर सवार होकर कैराना में आयोजित शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिए जा रहा था। क्षेत्र के गांव भभीसा गायत्री देवी स्कूल के निकट गन्ने से भरी ट्राली ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। । टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों बा...