मेरठ, दिसम्बर 14 -- लखवाया जंगेठी रोड पर शनिवार देर शाम गन्नों से भरा ओवरलोड ट्रक सड़क किनारे खड़ी कार पर जा गिरा। कार सवार लोगों ने कूदकर जैसे तैसे अपनी जान बचाई। लोगों ने ट्रक चालक की जमकर धुनाई कर डाली। वेदव्यासपुरी निवासी सौरभ दीक्षित ने बताया कि वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। उनका वेदव्यासपुरी में उनका ऑफिस हैं। शनिवार देर शाम में वह अपनी गाड़ी से साथी प्रॉपर्टी डीलर चंद्रकांत दीक्षित, विकास, अमित चौहान को लेकर कॉलोनी में निर्माणाधीन दुकानों को देखने आए थे। वापसी में सड़क पर पहुंचे उनके मोबाइल पर कॉल आ गई। उन्होंने कार को साइड पर लगा दिया और बाहर निकलकर फोन पर बात करने लगे। उनके तीनों साथी कार के अंदर बैठे थे, तभी गन्नों से भरा ओवरलोड ट्रक आ गया और उसकी कार के ऊपर गिरने लगा। यह देख उन्होंने साथियों को आवाज दी और तीनों ने कार से...