मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 17 -- टिकोला शुगर मिल में गन्ना लेकर जा रहा एक ओवर लोड गन्ने से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जबकि सड़क पर जा रहे बाइक पर सवार युवकों ने भागकर अपनी जान बचाई। इस दौरान राजमार्ग पर यातायात अवरूद्ध हो गया। बुधवार को बहसूमा थानाक्षेत्र के गांव मोड़ खुर्द निवासी ट्रक चालक आजाद सिंह गांव माखननगर स्थित गन्ना क्रय केन्द्र से गन्ने से भरकर उसे टिकोला शगुर मिल में डालने जा रहा था। जब यह टिकोला शुगर मिल गेट के निकट पुट्ठी इब्राहिमपुर निवासी किसान धीर सिह के नलकूप के निकट पहुंचा तभी अचानक से ट्रक अनियंत्रित होकर नलकूप पर बने कमरे पर पलट गया जिससे नलकूप का कमरा गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया इस दौरान मीरापुर की ओर से आ रहे बाइक सवार अनियंत्रित ट्रक से बाल-बाल बचे। जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई जबकि मेरठ-पौडी राजमार्ग पर जाम लग गया। सू...