शामली, फरवरी 19 -- थाना भवन के दिल्ली सहारनपुर हाईवे के कट पर गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली मोड़ते समय सामने से आ रही एक कार ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ गई। जिससे कार चालक को हल्की चोटें आई। थाना भवन क्षेत्र के गांव सोंटा रसूलपुर निवासी इदरीश पुत्र तस्लीम अपनी ट्रैक्टर ट्राली में गन्ना लादकर थाना भवन बजाज शुगर मिल के लिए जा रहा था। हरड फतेहपुर के दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर स्थित कट पर पहुंचा तो ट्रैक्टर मोड़ते समय अचानक देहरादून की ओर से आ रही एक होंडा सिटी कार ट्रैक्टर से टकरा गई। कार सवार सोनीपत निवासी सुखवीर सिंह देहरादून से अपने घर सोनीपत के लिए जा रहे थे। कार की टक्कर के दौरान कार में लगे एयरबैग खुल जाने से सुखवीर सिंह को हल्की चोटें आई। जबकि कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। समाचार लिखे जाने तक थाने में तहरीर नहीं दी गई थी।...