हापुड़, अक्टूबर 31 -- शुगर मिल रिकवरी अच्छी होने के इंतजार में जबकि कोल्हुओं पर गुड के दाम अच्छे होने की वजह से एक महीने पहले ही पेराई शुरू कर दी गई है। इस बार गन्ना क्षेत्रफल कम होने तथा मौसम के कारण गन्ने में टॉप बॉरर से घटे उत्पादन ने शुगर लॉबी की नींद खरीब कर रखी है। शुगर मिल 6 नबंर से पेराई सत्र शुरू करने का दावा कर रही है। गुड के दाम करीब 38 रुपये प्रति किलोग्राम हैं। अच्छे दाम होने पर संचालकों ने अक्तूबर माह की शुरूआत में कोल्हू संचालित कर गन्ने की पेराई शुरू कर दी थी। गन्ना मूल्य 300 से ऊपर प्रति क्विंटल में खरीदा जा रहा है। गुड के दाम बहुत अच्छे हैं, लेकिन पांच दिन पहले तक गन्ने में सात फीसदी रिकवरी आ रही थी जो आज साढ़े 8 पर पहुंची है। रिकवरी कम होने से कोल्हू संचालकों को नुकसान उठाना पड़ा रहा है। वहीं घाटे में चल रही मिल भी रिस्...