संभल, अगस्त 14 -- धामपुर बायो ऑर्गेनिक शुगर लिमिटेड के सौजन्य से बुधवार सुबह गणना आयुक्त अरविंद कुमार ने प्रजनन संस्थान शाहजहांपुर की टीम के साथ असमोली शुगर मिल क्षेत्र में गन्ने की फसल में हो रही वेट लॉस बीमारी को लेकर सर्वे एवं निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गन्ने की फसल में बीमारी के लक्षणों, संभावित कारणों और रोकथाम के उपायों की जानकारी किसानों को दी गई। इस दौरान डॉक्टर अरविंद, डॉक्टर अनिल कुमार, गन्ना आयुक्त मुरादाबाद हरपाल सिंह सहित संयुक्त टीम ने क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया। भागलपुर में किसान दिनेश के यहां प्रदर्शनी लगाकर गन्ने की बीमारी से बचाव के तरीके बताए गए। वहीं पदारथपुर में किसान तेजपाल सिंह के खेत में वी-238 किस्म के गन्ने में कीड़े और रेड रॉट बीमारी के रोकथाम के उपाय समझाए गए। इस मौके पर मिल के वरिष्ठ गन्ना उपाध्यक...