मेरठ, अगस्त 13 -- अपर मुख्य सचिव गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग वीना कुमारी के निर्देश पर गन्ना अधिकारियों ने गन्ना फसल का निरीक्षण शुरू कर दिया है। मंगलवार को मेरठ परिक्षेत्र के उप गन्ना आयुक्त राजीव राय ने नंगलामल मिल क्षेत्र के गांव रछौती, जसौरी एवं मुंडाली में गन्ना फसल की स्थिति का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आठ चयनित प्लॉटों (कुल 2.513 हेक्टेयर) में रेड रॉट, पोका बोइंग एवं चोटी बेधक कीट के आंशिक आपतन का निरीक्षण किया। यह रोग एवं कीट गन्ने की उपज, चीनी प्रतिशत एवं भविष्य के उत्पादन चक्र पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकते हैं, यदि समय रहते नियंत्रण न किया जाए। उप गन्ना आयुक्त ने रेड रॉट जैसी फफूंदी जनित बीमारी पर सतत और ब्लॉक-वार निगरानी करने, संक्रमण का प्रतिशत अधिक हो, तो थियोफैनेट मिथाइल 70 फीसदी डब्लूपी का समूचित मात्रा में छिड़काव करन...