कुशीनगर, मई 30 -- कुशीनगर। जनपद में सब्जी की खेती करने वाले किसानों के लिए यह अच्छी खबर है। किसान गन्ना के साथ सहफसली खेती करके अपनी आमदनी को बढ़ा सकते हैं। हाटा विकास खण्ड के ग्राम ढाढा खुर्द में किसान राजू चौधरी ने एक एड़क गन्ना में 50 हजार रूपये की भिण्डी की बिक्री की है। किसान ने बताया कि फरवरी के पहले सप्ताह में गन्ना प्रजाति को 0118 लाइन से लाइन की दूरी 120 सेमी ट्रेंच विधि से बोया था। भिण्डी बोने के 35 से 40 दिन पर भिण्डी निकलना शुरू हुआ। शुरू में 40 से 50 रुपये किलो बिका था। मार्च व अप्रैल में 30 से 40 रुपये किलो बिका रहा है। इस समय 20 से 25 रुपये किलो बिक रहा है। उत्तर प्रदेश गन्ना किसान संस्थान प्रशिक्षण केंद्र पिपराइच गोरखपुर के पूर्व सहायक निदेशक ओमप्रकाश गुप्ता ने किसान के खेत में पहुंचकर राजू चौधरी से बातचीत की। उन्होंने बता...