लखीमपुरखीरी, मई 24 -- लखीमपुर, संवाददाता। थाना भीरा क्षेत्र के गांव गुलाब टांडा निवासी एक किसान अपने गन्ने की फसल में दवा का छिड़काव करने गया था। दवा का छिड़काव करते समय उसकी हालत बिगड़ गई। यह देख मौके पर मौजूद साथी ने युवक को पेड़ की छांव के नीचे बैठाया। इसके बाद इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर गए। यहां पर युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना भीरा क्षेत्र के गांव गुलाब टांडा निवासी 50 वर्षीय रतन सिंह गुरुवार की दोपहर गन्ने की फसल में दवा का छिड़काव कर रहे थे। इसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई। मौके पर मौजूद एक साथी ने उन्हें घर पहुंचाया। इसके बाद परिजन रतन सिंह को इलाज के लिए बिजुआ सीएचसी लेकर गए। यहां पर डाक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में शुक्रवार की ...