बहराइच, जुलाई 11 -- मिहींपुरवा, संवाददाता। जिला गन्ना अधिकारी आनन्द शुक्ला ने शुक्रवार को ग्राम राजापुर में किसानों के गन्ने का निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों को नवीनतम गन्ना प्रजातियों की बुवाई करने, आधुनिक पद्धति से खेती कर कम लागत में अधिक उत्पादन लेने की सलाह दी। जिला गन्ना अधिकारी ने ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक नानपारा मनोज उपाध्याय के साथ नानपारा के राजापुर निवासी प्रगतिशील किसान मनजीत सिंह के शरदकालीन प्लाट के नवीन प्रजाति कोल्क 16202, कोल्क 14201, कोशा 18231, कोशा 19231, कोशा 17231 गन्ने का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि नैनो यूरिया, नैनो एनपीके, जल विलय उर्वरक, कीटनाशक व कवकनाशी का छिड़काव ड्रोन द्वारा करना चाहिए। इससे समय और श्रम की बचत होगी। कीटनाशकों और उर्वरकों का सटीक प्रयोग होने से उपज बेहतर होगी। किसान मनजीत सिंह से संवा...