रुडकी, जून 11 -- धान की फसल को तापमान व कीट के प्रभाव से बचाने के लिए किसान बारिश का इंतजार कर रहे हैं। उधर, गन्ने की फसल में थ्रिप्स रोग लगने से किसान के चेहरे पर चिंता की लकीरें आ गई हैं। तापमान बढ़ने का असर फसलों पर भी साफ दिखाई देने लगा है। गर्मी से फसल को बचाने के लिए किसानों को कुछ दिन के अंतराल पर ही फसलों की सिंचाई करनी पड़ रही है। हालांकि तापमान को देखते हुए फसलों की पर्याप्त तराई नहीं हो पा रही। साथ ही अब किसानों के पास धान की पौधशाला भी लगभग तैयार हो चुकी है। लेकिन इसकी रोपाई करने के लिए किसान अच्छी बारिश होने का इंतजार कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...