बगहा, जून 14 -- नरकटियागंज,हिसं। गन्ने में होने वाली चोटी भेदक कीट, लाल सड़न बीमारी और कंडुआ रोग की पहचान के साथ साथ इसके निदान के लिए न्यू स्वदेशी सुगर मिल, नरकटियागंज की ओर से एक अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत चीनी मिल के वरिष्ठ अधिकारी गन्ना खेतों तक पहुंच रहे हैं। उनके द्वारा न सिर्फ बीमारी की पहचान कर उसका निदान निकाला जा रहा है बल्कि अन्य किसानों को जागरूक भी किया जा रहा है। यह जानकारी चीनी मिल के यूनिट हेड रवींद्र कुमार तिवारी ने दी। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत नरकटियागंज के भसुरारी फार्म पर किसान भाइयों को बीमारियों की पहचान और नियंत्रण के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी गई। यूनिट हेड श्री तिवारी ने बताया कि गन्ने में टॉप बोरर कीट के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कृषकों से अनुरोध किया गया कि प्रभावित पौधों को जमीन की सतह ...