बिजनौर, जुलाई 14 -- गन्ने को बीमारियों से निकालने के लिए ड्रोन किसानों के लिए रामबाण साबित हो रहा है। जिले की छह चीनी मिल किसानों की गन्ने की फसल को बीमारियों के चक्रव्यूह से निकालने के लिए ड्रोन से दवाइयों का स्प्रे करा रही हैं। इसके साथ ही किसानों की गुलदार से भी सुरक्षा हो रही है। वर्तमान में जिले में गन्ने पर 32 ड्रोन दवाईयों का स्प्रे कर रहे हैं। डीसीओ प्रभु नरायन सिंह ने सभी चीनी मिलों को निर्देश दिए हैं कि 3-3 ड्रोन की व्यवस्था कर किसानों के गन्ने पर दवाइयों का स्प्रे कराए। जिले में करीब ढ़ाई लाख हेक्टेयर रकबे में गन्ने की फसल है। गन्ने की फसल को बीमारियों के मकड़जाल से निकालने के लिए किसान मेहनत कर रहे हैं। इस समय गन्ने की फसल ऊंची हो गई है। एक तरफ जहां गन्ने की फसल में गुलदार छिपे हैं तो वहीं किसान बीमारियों का ऊंचे गन्ने के खेत मे...