शामली, नवम्बर 11 -- गन्ने की फसल कटाई का सीजन शुरू होते ही मार्ग पर जाम की समस्या विकट रूप धारण कर रही है। इस संबंध में पूर्व प्रधान सहित कई किसानों ने थाने में जाकर तहरीर देते हुए पुलिस से मार्ग पर पहले अतिक्रमण को हटाकर गन्नो के वाहनों को निकालने की मांग की है। गांव आल्दी के पूर्व प्रधान अरविंद सैनी सहित कई किसानों ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर पुलिस से मार्ग पर फैले अतिक्रमण को हटाने की मांग की है। उनका कहना है कि गंगेरू मार्ग स्थित तोल केंद्र से आने वाले गन्ने से लदे ट्रॉली और किसानों की बुग्गी कमेंला कॉलोनी से वीर अब्दुल हमीद चौक तक फैले दुकानदारों के अतिक्रमण के चलते जाम का कारण बन जाते हैं। जिससे वाहनों का आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। किसानों ने बताया कि कुछ दुकानदारों ने मार्ग पर अस्थाई अतिक्रमण कर लिया है, जिसके चलते वाहन...