लखीमपुरखीरी, नवम्बर 5 -- लखीमपुर, संवाददाता। गन्ने का सीजन शुरू हो गया है। कई चीनी मिलों में पेराई शुरू हो चुकी है। पर इसी के साथ बाघ की दहशत भी कायम है। तीन दिनों के अंदर दो जगह घटनाएं हो चुकी हैं। एक किसान पर बाघ ने हमला किया तो वहीं एक चीनी मिल के गन्ना सेंटर के पास बाघ दिखाई देने लगा तो तौल रोकनी पड़ी है। अब वन विभाग एक जगह पिंजरा लगाकर बाघ को पकड़ने की तैयारी कर रहा तो दूसरी जगह कांबिंग जारी है। दक्षिण खीरी वन प्रभाग के शारदानगर वन रेंज की देवकली बीट के गांव में सोमवार की दोपहर बाघ अचानक गन्ने के खेत से निकल गन्ने के सेंटर पर पहुंच गया। जिससे सेंटर पर मौजूद मिल कर्मचारियों समेत किसान भाग खड़े हुए। यहां गुलरिया चीनी मिल का गन्ना क्रम केन्द्र है। बाघ की दहशत से मिल कर्मचारियों ने तौल बंद कर दी। थोड़ी देर बाद कुछ दूरी पर लगे हरगांव चीनी...