पीलीभीत, अप्रैल 15 -- गन्ना विकास परिषद पीलीभीत क्षेत्र के अंतर्गत गांव इग्घरा में कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें गन्ना किसानों को वसंतकालीन बुवाई और पायरिला से सुरक्षा के बारे में जानकारी दी। कृषक गोष्ठी में एससीडीआई रामभद्र द्विवेदी ने कृषकों को ट्राईकोडर्मा से होने वाले लाभ और सही प्रयोग के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि उन्नतिशील गन्ना प्रजातियों की बोआई करें। जिससे पैदावार अच्छी मिल सकेगी। गन्ने के साथ सह फसली जरूर लें। इससे किसान आर्थिक रूप से समृद्धशाली हो सकेंगे। एलएच चीनी मिल के प्रबंधक संजीव राठी ने गन्ना किसानों को बीज शोधन एमएचएटी प्लांट आदि के बारे में जानकारी दी। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि डीसीओ खुशीराम ने गन्ना किसानों से ट्रेंच विधि अपनाने की अपील की। उन्होंने गन्ने के साथ सहफसली लेने की सलाह दी। उन्होंने क...