पीलीभीत, मई 30 -- पीलीभीत, संवाददाता। मुख्यमंत्री गन्ना कृषक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत मास्टर ट्रेनर्स की ओर से गन्ना कृषकों का प्रशिक्षण गांव घेरा रिछोला में आयोजित किया गया, जिसमें किसानों को गन्ना खेती के बारे में जानकारी दी गई। मास्टर ट्रेनर्स ने किसानों को प्रशिक्षण प्रदान किया। गन्ना विकास परिषद पीलीभीत के ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक रामभद्र द्विवेदी ने कहा कि गन्ने की उन्नतिशील प्रजातियों की बोआई कर अधिक उत्पादन लिया जा सकता है। गन्ने के साथ सह फसली लेकर आर्थिक रूप से समृद्ध हो सकेंगे। गन्ना पर्यवेक्षक मनोज पाठक ने कहा कि सभी गन्ना किसान अपनी प्लाटों पर रहकर गन्ना सर्वे जरूर कराएं। सर्वे होने के बाद पर्ची जरूर लें। ऑनलाइन घोषणापत्र सभी किसान जरूर भर दें। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर द्वारा गन्ना उत्पादन, पेड़ी प्रबंधन, र...