बिजनौर, मई 12 -- गोष्ठी आयोजित करके किसानों से गन्ने के साथ सहफसली के तौर पर अदरक, हल्दी उरद तथा ढैंचा की खेती करने का आह्वान किया गया। सोमवार को गांव रसूलपुर आबाद में आयोजित किसान गोष्ठी को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि किसान गन्ना प्रजाति को. लख. 16202, को. शा. 17231, को. शा. 13235, को. 15023, को. 0118 तथा को. जा. 85 प्रजाति का गन्ना बुआई करें। गन्ने के साथ सह फसली के तौर पर अदरक, हल्दी, उरद तथा ढैंचा की खेती करके किसान अधिक लाभ अर्जित कर सकते हैं। अफजलगढ़ सहकारी गन्ना समिति के अध्यक्ष सरदार मलकीत सिंह ने मौके पर मौजूद अपर गन्ना आयुक्त से मिल क्षेत्र में कच्ची जमीन वाले किसानों के बन्द सट्टों को दोबारा चलवाने, गन्ना छिलाई के लिए केन हारवेस्टर तथा ह्यूम पाइप समिति के माध्यम से छूट पर उपलब्ध कराने की मांग की। उन्होंने अगेती गन्ना प्र...