कुशीनगर, अक्टूबर 30 -- कुशीनगर। किसान गन्ना के साथ सब्जी की खेती करके अधिक लाभ कमा सकते हैं। किसान शरदकालीन गन्ना की बुवाई के साथ गोभी, टमाटर, बैगन व शिमला मिर्च आदि की खेती करते हुए दोगुना लाभ कमा सकते हैं। कृषि विज्ञान केन्द्र सब्जियों के पौधे किसानों को दे रहा है। कुशीनगर सब्जियों की उन्नत प्रजातियों की हाईटेक नर्सरी कृषि विज्ञान केंद्र सरगटिया सेवरही द्वारा किसानों को पौधा मुहैया कराया जा रहा है। इस समय हाईटेक नर्सरी में गोभी, टमाटर, ब्रोकली, पत्तागोभी, फूलगोभी, मिर्च, शिमला मिर्च, पपीता आदि का पौधा तैयार है, जो उचित दाम पर किसानों को दिया जा रहा है। इसकी जानकारी देते हुए जिला उद्यान अधिकारी कुशीनगर कृष्ण कुमार ने बताया कि आलू की दो प्रजातियां कुफरी सिंदूरी, कुफरी बहार का 100 कुंतल बीज कंद बुवाई के लिए उपलब्ध है। किसान अपना आधार कार्ड...