सीतापुर, अप्रैल 23 -- संदना/कल्ली, संवाददाता। शुगर यूनिट-रामगढ़ में गन्ने के साथ चुकंदर की सहफसली खेती के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करने के लिए एक वृहद कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका संचालन रामगढ़ चीनी मिल के महाप्रबन्धक (गन्ना) यूके पाठक व अध्यक्षता राष्ट्रीय शर्करा संस्थान एनएसआई की निदेशक डा. सीमा परोहा ने की। गोष्ठी में मुख्य अतिथि वीके शुक्ल (अपर गन्ना आयुक्त, गन्ना विकास, लखनऊ) व डा. आरडी द्विवेदी उप गन्ना आयुक्त, परिक्षेत्र लखनऊ व डाॅ. रत्नेश त्रिपाठी, जिला गन्ना अधिकारी मौजूद रहे। राष्ट्रीय शर्करा संस्थान एनएसआई ने कार्यक्रम को डालमिया चीनी मिल रामगढ़ से सीधे पूरे प्रदेश स्तर पर लाइव टेलीकास्ट किया गया। जिसमें प्रदेश के सभी जिलों के गन्ना विभाग के अधिकारी व प्रदेश स्तर के प्रगतिशील किसानों ने सीधे लाइव जुड़कर चुकंदर की सहफ...