मुजफ्फर नगर, जुलाई 19 -- शुगर मिल भैसाना परिसर में 20 जुलाई से प्रारंभ हो रहे गन्ने सर्वे सट्टा प्रदर्शन की तैयारी हेतु चीनी मिल व गन्ना समिति के फील्ड सुपरवाइज़रों के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण सत्र में सट्टा प्रदर्शन प्रणाली की कार्यविधि को स्पष्ट रूप से समझाया गया तथा सभी सुपरवाइज़रों को सर्वे कार्य में पारदर्शिता, समयबद्धता एवं सटीकता बनाए रखने के दिशा-निर्देश दिए गए। सर्वे सट्टा प्रदर्शन के दौरान किसानों को गन्ना फसल में लगने वाले प्रमुख कीट एवं रोग जैसे रेड रॉट, टॉप बोरर, पोक्का बोइंग आदि की पहचान एवं रोकथाम के विषय में भी जागरूक किये जाने के लिए दिशा निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने फील्ड स्टाफ को किसानों तक यह जानकारी प्रभावी ढंग से पहुंचाने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर गन्ना समिति बुढाना के ज्येष्ठ गन्ना ...