बहराइच, जुलाई 9 -- मिहींपुरवा(बहराइच)। मिलावट खोर लोगों की जान से खेल रहे। तरह तरह की मिलावट के हथकंडे अपना रहे। ऐसा मामला जिले के मिहींपुरवा इलाके में गुड़ बनाने के अड्डे पर छापेमारी के दौरान मिला है। यहां गन्ने के बगैर गुड़ बनाया जा रहा था। इसे देख अधिकारियों के होश उड़ गए। बुधवार को मिहींपुरवा तहसील के निकट एक कोल्हू पर छापेमारी कर एसडीएम व खाद्य विभाग की टीम ने भारी मात्रा में मिलावटी गुड़ बरामद किया है, जो सेलखड़ी, शीरा और सड़ चुके पुराने गुड़ में केमिकल डालकर तैयार किया जा रहा था। एसडीम मिहींपुरवा प्रकाश सिंह को सूचना मिली कि मिहींपुरवा कस्बा स्थित कुड़वा बॅरियर के निकट कुछ लोग कोल्हू चला कर बिना गन्ने के ही भारी मात्रा में मिलावटी गुड़ तैयार कर रहे और उसे बाहर मंडी में भेज रहे हैं। इस सूचना पर एसडीएम मिहींपुरवा ने बुधवार को खाद्य व...