बिजनौर, अक्टूबर 29 -- गन्ने के दाम 400 रुपये कुंतल घोषित होने से जिले में संचालित कोल्हुओं को झटका लगेगा। कोल्हू पर गन्ने की आवक कम हो जाएगी और संचालकों को महंगे दामों पर गन्ना खरीदना होगा। जिले में इस समय करीब 200 कोल्हू गन्ना खरीद रहे थे। कोल्हुओं पर गन्ना बेचने वालों किसानों को भी लाखों का नुकसान हुआ है। जिले में किसान गेहूं की बुवाई करने के लिए चीनी मिल चलने से पहले ही कोल्हुओं को औने पौने दामों पर गन्ना बेच देते थे। ताकि समय पर गेहूं बुवाई कर सकें। जिले में इस समय करीब 200 कोल्हू गन्ना खरीद रहे थे। एक कोल्हू संचालक 200 से 250 कुंतल तक आसानी से गन्ना खरीद रहा था। 300 रुपये कुंतल तक किसान का गन्ना खरीदा जा रहा था। किसानों को नहीं पता था कि गन्ना सीजन शुरू होने से पहले ही योगी सरकार गन्ने के दाम 400 रुपये कुंतल घोषित कर देगी। किसान भी क...