बिजनौर, अक्टूबर 29 -- योगी सरकार ने किसानों के गन्ने के दामों में इजाफा किया है। 370 रुपये कुंतल से गन्ने के दाम बढ़कर 400 रुपये कुंतल घोषित किए गए हैं। 30 रुपये कुंतल गन्ने के दाम बढ़ने से जिले के किसानों को करीब 330 करोड़ का फायदा होगा। गन्ने का उत्पादन बढ़ा तो यह फायदा बढ़ जाएगा। गन्ने के दाम 400 रुपये कुंतल घोषित होने से किसानों के चेहरे खिले हैं। जिले में 10 चीनी मिल है। जिले में करीब ढ़ाई लाख हेक्टेयर में गन्ने का रकबा है। किसानों की मुख्य फसल गेहूं, धान और गन्ना है। गन्ने में जिले के किसान लगातार अपना शत प्रतिशत देते हुए शानदार उत्पादन ले रहे हैं। योगी सरकार ने गन्ने के दाम 370 रुपये प्रति कुंतल से बढ़ाकर 400 रुपये कुंतल कर दिए हैं। 30 रुपये कुंतल गन्ने के दाम बढ़ने से किसानों को फायदा होगा। जिले में गत वर्ष चीनी मिलों ने करीब 10 करोड़ 45 ल...