रुडकी, नवम्बर 30 -- सरकार द्वारा गन्ना मूल्य में 30 रुपए प्रति कुंतल की वृद्धि किए जाने का किसानों ने स्वागत किया है। किसानों का कहना है कि गन्ना क्षेत्र की प्रमुख फसल है ऐसे में गन्ने के दाम बढ़ने से किसानों को लाभ मिलना तय है। भाकियू क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सैनी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने किसानों की पीड़ा को समझते हुए जो निर्णय लिया है, वह स्वागत योग्य है। यह बढ़ोतरी किसानों के लिए नई ऊर्जा और सम्मान का संदेश है। उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों की लागत लगातार बढ़ रही है, इसलिए यह गन्ने के दामों में वृद्धि समय की मांग थी। जिला अध्यक्ष अनिल चौधरी ने बताया कि लगातार मांग के बाद सरकार ने गन्ने के दामों में 30 रुपए प्रति कुंतल की बढ़ोतरी कर किसानों राहत दी है। इसके लिए क्षेत्रीय किसान सीएम का आभार व्यक्त करते है।

हिंदी हिन्दुस्ता...