बुलंदशहर, अक्टूबर 29 -- बुलंदशहर। जिले की चीनी मिलों में नया पेराई सत्र 2025-26 शुरू होने के साथ ही शासन ने गन्ने के दामों में 30 रुपये का इजाफा किया है। गन्ने के दामों में 50 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी होने की संभावना थी, मगर अब सरकार ने 30 रुपये दामों में इजाफा किया है। शासन के इस फैसले से गन्ने के दाम बढ़ने से जिले के चार लाख से अधिक किसानों को राहत मिली है। किसानों की गन्ने की अगेती फसल के दाम अब 400 रुपये प्रति कुंतल हो गए हैं। किसानों ने खुशी जताई है। जिले की चीनी मिलों में भी पेराई सत्र शुरू शुरू हो चुका है। किसान संगठनों ने भी इस पर अपनी प्रतिकि्रया देते हुए सरकार के फैसले का स्वागत किया है। किसानों को मौजूदा पेराई सत्र में बेसब्री से गन्ने के दाम बढ़ने का इंतजार था। सरकार ने गन्ने के दामों में 30 रुपये की बढ़ोतरी की है, इससे किसानों की...