बिजनौर, फरवरी 10 -- स्योहारा मुरादाबाद रोड पर गांव महमूदपुर के पास रोड किनारे खड़े ट्रॉले में कार के घुसने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। चालक सहित उसके परिवार के पांच सदस्य घायल हो गए। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मोहल्ला पटवारियान निवासी पवन कुमार (50 वर्ष) पुत्र रामगोपाल अपने परिवार के साथ चंदौसी से कार से स्योहारा आ रहे थे। जब उनकी कार गांव महमूदपुर के पास पहुंची, वैसे ही वह रोड के किनारे गन्ने से भरे ट्रॉले में घुस गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखकच्चे उड़ गए। इस दुर्घटना में पवन कुमार, उसकी पत्नी पूनम, पुत्र चिराग, पुत्री दिया और चालक सुहैल अहमद घायल हो गए, जिनको एम्बुलेंस से सीएचसी स्योहारा लाया गया। डॉक्टरों ने पवन को मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...