लखीमपुरखीरी, जुलाई 15 -- धौरहरा कोतवाली क्षेत्र में सरसवा गांव के पास खेत में लावारिस हालत में करीब डेढ़ साल का बच्चा बरामद हुआ। बारिश में भीग जाने के कारण बच्चा सर्दी और निमोनिया से ग्रस्त हो गया। बरामदगी के बाद बच्चे को पहले डॉक्टर के पास पहुंचाया गया। इलाज के बाद बच्चे को गांव की सीता देवी के संरक्षण में सौंप दिया गया। पुलिस आसपास के गांवों में बच्चे की पहचान सम्बन्धी जानकारी जुटा रही है। ग्रामीणों के मुताबिक मंगलवार को करीब डेढ़ साल का एक बच्चा लावारिस हालत में सरसवा गांव में गन्ने के खेत में देखा गया। बच्चा सर्दी के प्रभाव में आकर निमोनियाग्रस्त हो गया था। लावारिस हालत में गन्ने के खेत में अकेले मिले मासूम बच्चे की बरामदगी की सूचना गांव के रामगोपाल पुत्र श्रीपाल ने सरसवा पुलिस चौकी पर दी। पुलिस और ग्रामीणों ने बच्चे को इलाज के लिए डॉक्...