शाहजहांपुर, नवम्बर 26 -- रजमना गांव में सोमवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब खेत में गन्ना छील रहे मजदूरों को अचानक किसी जंगली जानवर की आहट सुनाई दी। मजदूर घबराकर चारों ओर भागने लगे। खेत मालिक छोटेलाल ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे वह अपने खेत पर पहुंचे ही थे कि तभी मजदूरों ने शोर मचाया। उन्होंने सभी को वापस बुलाकर गन्ने के बीच तलाश की तो पाया कि कोई जंगली जानवर अंदर छिपा हुआ है। स्थिति संदिग्ध देख तुरंत वन विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही प्रशिक्षु वन दरोगा आशीष कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने गन्ने के खेत में घुसकर सुरक्षित तरीके से जानवर को पकड़ लिया और खुटार वन क्षेत्र कार्यालय ले आए। शुरुआती आशंका थी कि खेत में बाघ या तेंदुए का शावक छिपा है, जिससे ग्रामीणों में डर फैल गया था। हालांकि वन क्षेत्राधिकारी मनोज श्रीवास्...