लखीमपुरखीरी, अगस्त 11 -- भीरा कोतवाली क्षेत्र में एक युवक का शव गन्ने के खेत में मिला। जिससे हड़कम्प मच गया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। भीरा एसओ जगत नारायण सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान 25 वर्षीय नारायन पुरवा निवासी मंतोष के रूप में हुई है। शव गांव के निवासी विवेक के घर के पीछे स्थित गन्ने के खेत में डेढ़ फिट पानी में मिला। प्रारंभिक जांच में शरीर पर कोई गंभीर चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। मृतक के परिवार ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...