हापुड़, नवम्बर 19 -- पिलखुवा संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में किशोरी को घर से बुलाकर ई रिक्शा में बैठाकर ले जाने और गन्ने के खेत में दुष्कर्म करने का गंभीर मामला सामने आया है। तीन युवकों पर किशोरी को बहला फुसलाकर ले जाने, डराने और अपराध में साथ देने का आरोप है। पुलिस ने किशोरी के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पीड़ित पिता ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि सोलह नवंबर की शाम लगभग छह बजे उनकी बेटी को गांव का ही वंश गांव शामली के पास मिला। वह उसे दावत का बहाना देकर ई रिक्शा में बैठाकर छिजारसी रोड की ओर ले गया। रिक्शा जिशान का था और सूरज भी साथ था। आरोप है कि रास्ते में आरोपी वंश ने किशोरी को सिगरेट पिलाई और फिर गन्न...