लखीमपुरखीरी, अगस्त 2 -- मोहम्मदी क्षेत्र के गांव ऐनुआ मजरा पालचक में एक साथ पांच किशोरियां खेत पर घास काटने गई थी। इस बीच शनिवार को अचानक तीन किशोरियां अचानक लापता हो गई। गांव वापस आकर दो सहेलियों ने गांव वालों को सूचना दी। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से आनन-फानन खेतों में सर्च अभियान चलाकर लंबी दूरी पर एक गन्ना के खेत से सकुशल बरामद कर पूछताछ करने में जुटी। करीब आधा किलोमीटर दूर तीनों किशोरियां गन्ने के खेत में मिलीं। किशोरियों ने बताया कि एक युवक गन्ने के खेत में उनको खींच ले गया था। छेड़छाड़ के डर से वे भागकर गन्ने के खेत में छिप गई थी। पुलिस युवक की तलाश में जुटी है। शनिवार 3 बजे करीब गांव से पांच किशोरी घास काटने खेतों पर गई थी। इस बीच अचानक तीन किशोरियों के लापता हो जाने पर भाग कर दोनों किशोरियों ने घटना की सूचना गांव में दी। इससे ग...