शाहजहांपुर, दिसम्बर 5 -- पुवायां, संवाददाता। पुवायां क्षेत्र के गांव जेवा में सोमवार शाम अचानक लगी आग ने गन्ने की बड़े पैमाने पर तबाही मचा दी। गांव निवासी प्रकाश सिंह के पड़ोस में खाली पड़े गन्ने के खेत की सूखी पत्तियां जलाई जा रही थीं। इसी दौरान आग तेज हवा के चलते फैल गई और देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। लपटें धीरे-धीरे बढ़ते हुए प्रकाश सिंह के खेत तक पहुंचीं, जिससे उनका करीब छह एकड़ गन्ना जलकर राख हो गया। आग की खबर मिलते ही दमकल टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने भी बाल्टी, पाइप और ट्रैक्टर टैंकरों की मदद से आग बुझाने में सहयोग किया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद लपटों पर काबू पाया जा सका। प्रकाश सिंह का कहना है कि आग से भारी नुकसान हुआ है। उनका भाई बाहर गया है, उसके लौटने के बाद ही वे इस संबंध में शिकायत करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...