संवाददाता, दिसम्बर 11 -- यूपी में रामपुर के स्वार में प्रेमिका के साथ गन्ने के खेत में रंगरेलियां मना रहे पति को पत्नी ने धर दबोचा। पत्नी और प्रेमिका के बीच जमकर हाथापाई हुई तो हंगामा हो गया। शोर शराबा होने पर कोसी बांध से जा रहे राहगीर मौके पर रुक गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पति को थप्पड़ जड़े तो वह बाइक उठाकर भाग निकला। कुछ देर के अंदर ही पत्नी और प्रेमिका दोनों मौके से गायब हो गई। घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। मामला कोतवाली क्षेत्र से सटे कोसी बांध का है। कस्बा निवासी एक युवक का पड़ोसी गांव की युवती के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा है। युवक की पत्नी को पति के प्रेम प्रसंग बारे में पहले ही भनक लग गई थी। लेकिन पत्नी मौके का इंतजार कर रही थी। बुधवार दोपहर बाद पत्नी को सूचना मिली उसके पति की बाइक कोसी बांध किनारे खड़ी हुई है। सूचन...