मुरादाबाद, नवम्बर 4 -- थाना क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर के जंगल में रविवार की रात्रि प्लास्टिक की पल्ली में मिले युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस विभिन्न माध्यमों से शव की शिनाख्त कराने का लगातार प्रयास कर रही। शव के ऊपर नमक मिला था, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसकी हत्या कर पहचान छुपाने के लिए नमक डाला गया है। पुलिस ने खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया है। पुलिस टीमें खुलासे के लिए उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के साथ-साथ उत्तराखंड में भी क्लू की तलाश कर रही हैं। रविवार की रात ग्राम भवानीपुर के जंगल में खेत पर पहुंचे किसान रामपाल ने अपने खेत पर दुर्गंध महसूस की इसके बाद उन्होंने नजदीक जाकर देखा तो प्लास्टिक की पल्ली में करीब पच्चीस वर्षीय युवक का शव लिपटा हुआ था। उन्होंने गांव पहुंचकर अपने परिजनों व अन्य ग्रामीणों को जानका...