लखीमपुरखीरी, सितम्बर 8 -- मितौली, संवाददाता। गन्ने के खेत में एक नवजात बच्ची पाई गई है। ग्रामीण उसे लेकर सीएचसी पहुंचे जहां से उसे चाइल्ड केयर सेंटर भेजा गया है। बच्ची को अस्पताल लाने वाले दम्पति ने उसे गोद लेने की इच्छा जताई है। मैगलगंज थाना क्षेत्र के कपासी के रहने वाले छोटेलाल की पत्नी कल्पना शनिवार शाम को खेतों की ओर गई थी। इसी दौरान गांव के प्राथमिक विद्यालय के पीछे गन्ने के खेत में उसे एक नवजात बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। खेत में नवजात बच्ची के मिलने की जानकारी कल्पना ने गांव वालों को दी। देखते ही देखते मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। गांव में नवजात बच्ची के मिलने से तरह तरह की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है। लोग बच्ची को जन्म देने वाली मां कोश रहे हैं। कल्पना के पति ने एम्बुलेंस बुलाकर नवजात बच्ची को लेकर मितौली सीएचसी पहुँचे। जहाँ पर...