बिजनौर, जुलाई 18 -- कई दिन से लापता वृद्ध का सड़ा गला शव गन्ने के खेत में मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव अपने कब्जे में लिया। नांगल थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर सैद उर्फ सैदपुरी निवासी मुशर्रफ उम्र 65 वर्ष बीती 13 जुलाई की सुबह 6 बजे अचानक गायब हो गया था। 14 जुलाई को मृतक के पुत्र कफील अहमद ने नांगल पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि उसके पिता मुशर्रफ लापता हैं और उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। गुरुवार 17 जुलाई को परिजनों को सूचना मिली कि एक व्यक्ति का सड़ा गला शव गांव के ही शमशुल हसन के गन्ने के खेत में पड़ा है। जिसके बाद मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान मुशर्रफ उम्र 65 के रूप में की और इसकी सूचना नांगल पुलिस को दी। सूचना पर दरोगा विनोद कुमार पीपल पुलिस फोर्स...