पीलीभीत, फरवरी 20 -- गन्ने के खेत में नरकंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची गजरौला पुलिस ने कंकाल कब्जे में ले लिया है। फील्ड यूनिट की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। गुरुवार दोपहर डेढ़ बजे गजरौला पुलिस को सूचना मिली कि गांव कल्याणपुर नौगवां निवासी डाक्टर रामऔतार के खेत में मानव कंकाल पड़ा हुआ है। सूचना पर थानाध्यक्ष गजरौला जगदीन सिंह मलिक फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर काफी भीड़ भी एकत्र थी। कंकाल के पास मिले कपड़ों के आधार पर पुलिस ने उसकी शिनाख्त कराने के प्रयास किए। इस दौरान गांव की ही गंगादेई पत्नी ईश्वरी प्रसाद ने मौके पर पहुंचकर बताया कि उसके 38 वर्षीय पति ईश्वरी प्रसाद पुत्र झम्मनलाल गांव से अचानक लापता हो गए थे। उनकी काफी तलाश की गई लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। कपड़े देखकर ऐसा लग रहा है कि कंकाल उसके पति...