गोपालगंज, जून 9 -- गोपालगंज, हमारे संवाददाता। जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र के बलुआ टोला गांव में सोमवार की सुबह गन्ने के खेत से एक 16 वर्षीया किशोरी का शव बरामद किया गया। मृतका की पहचान बलुआ टोला निवासी सुभाष साह की पुत्री सनम कुमारी के रूप में की गई। वह दसवीं की छात्रा थी। परिजनों के अनुसार रविवार रात खाना खाने के बाद सनम अचानक घर से लापता हो गई थी। काफी तलाश के बाद सोमवार सुबह घर से महज 200 मीटर दूर गन्ने के खेत में उसका शव पड़ा मिला। सूचना मिलते ही जादोपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जादोपुर थानाध्यक्ष मोहन कुमार निराला ने बताया कि प्रारंभिक जांच में गला दबाकर हत्या की आशंका जताई गई है। मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से मिट्टी, कपड़ा सहित अन्य कई साक्ष्य जब्त किए हैं। मामल...