बहराइच, जून 1 -- कपड़े से बेटे ने की शव की शिनाख्त, पुलिस मौके पर पहुंची विशेश्वरगंज, संवाददाता। एक अधेड़ का क्षत विक्षत शव गांव में गन्ने के खेत में शनिवार रात को मिला। पुलिस ने शव की पहचान के प्रयास शुरू किए। एक युवक ने कपड़े से अपने पिता के शव की पहचान की। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर रविवार दोपहर में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। बेटे ने पिता की हत्या की आशंका जताई है। विशेश्वरगंज थाने के पटना के मजरे टिकुइयां के बगल स्थित पटना गांव में शनिवार रात गन्ने के खेत में एक अधेड़ की क्षत विक्षत लाश पड़ी देख गांव में सनसनी फैल गई। लोगों की भीड़ मौके पर पहुंची। सूचना पर एसएचओ ज्ञान सिंह पुलिस व फील्ड यूनिट के साथ मौके पर पहुंचे। शव की शिनाख्त के प्रयास शुरू हुए। टिकुइयां निवासी संदीप भी अपने लापता पिता की तलाश करता मौके पर पहुंचा। च...