पीलीभीत, सितम्बर 25 -- लालपुर। जंगल से निकलकर आवादी की ओर आए बाघ ने खेत में बंधी भैंस पर हमलाकर दिया। भैंस को मारकर उसका शिकार किया। यहां से बाघ भैंस को पास के ही गन्ने के खेत में खींच ले गया। जानकारी होने पर ग्रामीणों में दहशत फैल गई। मामले की सूचना वन विभाग को दी गई है। माला रेंज की गढ़ा बीट के जंगल से निकलकर बाघ ने आबादी की तरफ रुख कर ग्रामीणों में दहशत फैला दी है। बुधवार सुबह गांव बिधिपुर निवासी पप्पूलाल पुत्र मोहनलाल अपनी भैंस को लेकर खेत पर गया था। खेत पर धान की कटाई शुरू होनी थी। पप्पूलाल ने अपनी भैंस खेत पर छोड़ी और खुद किसी काम से लालपुर की ओर चला गया।इसी बीच गन्ने के खेत में पहले से घात लगाए बैठे बाघ ने अचानक भैंस पर हमला बोल दिया। बाघ ने भैंस को मौत के घाट उतारकर गन्ने के खेत में खींच ले गया। आस-पास के खेतों में धान की कटाई कर ...