शाहजहांपुर, जनवरी 2 -- खुटार, संवाददाता। खुटार क्षेत्र के गांव महेशापुर में तालाब के पास बाघ की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। बाघ ने चर रही एक बकरी को गन्ने के खेत में खींच ले जाकर उसका शिकार कर लिया। घटना के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल है। लोगों का कहना है कि बाघ की लगातार चहलकदमी से खेतों पर काम करना और सुबह-शाम निकलना भी जोखिम भरा हो गया है। गांव निवासी बलवीर कश्यप के अनुसार 31 दिसंबर को उनका पुत्र गांव के अन्य लोगों के साथ बकरी चराने गांव के पश्चिम दिशा में करीब चार सौ मीटर दूर जोर तालाब की ओर गया था। शाम को जब वह घर लौटा तो एक बकरी गायब थी। इसके बाद बकरी की तलाश में जब वे दोबारा तालाब के पास पहुंचे, तो गन्ने के खेत से बाघ निकलता दिखाई दिया। यह देख सभी घबरा गए और जान बचाकर गांव लौट आए। बाद में ग्रामीणों को बाघ की जानकारी दी ...