पीलीभीत, नवम्बर 16 -- जंगल से बाहर आए बाघ ने रात के समय खेतों में तीन पशुओं को मार डाला। सुबह खेत में अवशेष मिलने पर ग्रामीणों में दहशत बढ गई। जानकारी होने पर वन विभाग की टीम ने मौके पर बाघ के पदचिंह ट्रेस किए। मृत पशुओं को दफन कराया गया है। वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने की बात कही गई है। ठंड की शुरुआत होते ही जंगल से वन्यजीवों के बाह आने का सिलसिला शुरु हो गया है। बाघ खेतों की ओर रुख करने लगे है। एक दिन पहले बाघ गांव खीरी नौबरामद में गन्ने के खेत में देखा गया था। इसके बाद बाघ ने शुक्रवार की रात ग्राम ढकिया केसरपुर में नंदलाल के गाने के खेत में तीन आवारा गायों का शिकार कर दिया। सुबह जब गांव के लोग खेतों की ओर गए तो पशुओं के अवशेष पडे हुए थे। इससे दहशत फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर वन कर्मियों ने मौके पर जाकर बाघ के पदचिंह ट्रेस किए ...