शाहजहांपुर, नवम्बर 10 -- फोटो 18:: वन विभाग की टीम ने पग चिह्न ट्रेस किया। खुटार, संवाददाता। क्षेत्र के गांव महेशपुर में सोमवार सुबह गन्ने के खेत में एक निराश्रित गोवंश का शव मिलने से हड़कंप मच गया। गोवंश की गर्दन पर दांतों के गहरे निशान और शरीर के पिछले हिस्से का मांस नुचा होने से यह स्पष्ट हो गया कि उसका शिकार बाघ द्वारा किया गया है। घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। गांव निवासी राज ऊर्फ राजू सुबह अपने खेत की ओर गए, तो देखा कि खेत के किनारे गन्ना टूटा पड़ा है। शक होने पर उन्होंने ग्रामीणों को सूचना दी। जब सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर पहुंचे तो गन्ने के बीच मृत गोवंश पड़ा मिला। ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग को जानकारी दी। सूचना पर वनरक्षक संतोष कुमार गौड़ टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। खेत में मिले पंजों के...