गोंडा, जुलाई 12 -- रुपईडीह, संवाददाता। गन्ना के खेत में बकरी चराने से मना करने पर गांव के कुछ लोगों द्वारा अपशब्द कहते उसके भाई को मारा पीटा तथा जान से मार डालने की धमकी दी। इसकी शिकायत सायरा ने पुलिस से की। कौड़िया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चयपुरवा के निवासी बेचन की पत्नी सायरा ने पुलिस को एक शिकायती पत्र देकर कहा कि उसका भाई चंदू पुत्र अब्बास निवासी नौसी थाना धानेपुर के उसके घर आया हुआ था। सुबह उसका भाई गन्ना का खेत देखने के लिए गया, जहां खेत में गांव के कुछ लोग बकरी चरा रहे थे। मना करने पर कुन्ने, भोलू व अमीरी ने उसे मारा पीटा और जान से मार डालने की धमकी दी। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि चयपुरवा की सायरा के शिकायती पत्र पर तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर घायल को चिकित्सीय परीक्षण के लिए स्वास्थ्य...