श्रावस्ती, जुलाई 13 -- लक्ष्मनपुर, संवाददाता। संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की लाश गांव के बाहर गन्ने के खेत में बबूल पेड़ के सहारे फांसी के फंदे से लटकी पाई गई। महिला शनिवार शाम से ही घर से लापता थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली क्षेत्र भिनगा के सुखलाल पुरवा गांव निवासी ननका देवी (38) पत्नी शोभाराम का शव रविवार को गांव के बाहर गन्ने के खेत में पेड़ के सहारे फांसी के फंदे से लटका पाया गया। सुबह कुछ ग्रामीण शौच के लिए खेत की ओर गए थे जिनकी नजर लटकते शव पर पड़ी तो उन्होंने परिजनों को मामले की जानकारी दी। साथ ही लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर भिनगा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राज कुमार सरोज, चौकी प्रभारी शमशाद अली पुलिस व फारेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। फोरेंसिक टी...